Monday, April 25, 2016

माँ तेरी याद में

माँ तेरी याद मे, आज मैं फिर रोया था,
उन हसीन यादो पर, मैं छुप-छुप कर रोया था।
थोडा हस-हस कर रोया था,
थोडा सिसक-सिसक कर रोया था।
माँ तेरी याद मे, आज मैं फिर रोया था।


कैसा वोह बचपन था,
जो नादानी से घिरा था,
चोट लगे तोह "माँ" कहता था,
डाँट पड़े तोह "माँ" कहता था।
थका हारा जब घर आता था,
तोह सबसे पहले "माँ" चिल्लाता था।


वोह पापा की मार से तुम ही तोह बचाती थी,
"हो गई गलती, अब छोड़ भी दो" कहकर, उनसे दूर कहीं ले जाती थी।
फिर कैसे मुझे प्यार से तुम समझाती थी,
उन आँसू भरी आँखों की, कैसे तुम पलभर मे नमी छिन ले जाती थी।


वोह पड़ोसियो के टोकने पर, तुम्हारा बीच मे आना,
और हर मुसीबत से तुम्हारा मुझे बचा लेजाना।
कभी कोई शीशी जो टूटी मुझसे,
तोह तुम्हारा दौड़ कर आ के मेरे हाथो को देखना।
वोह सुबह नाश्ते मे भूख से ज्यादा खिलाना,
और उसके उप्पर एक ग्लास दूध और पिलाना।
वोह बातो मे लगाकर, मेरी बीच की मांग मिटाना,
वोह कालर का बटन लगाना और कास कर टाई पहनाना।
और मेरे लाख मना करने पर भी,
वोह स्वेटर को कमर से मोड़ना।


माँ तेरी याद मे, आज मैं फिर रोया था,
उन हसीन यादो पर, मैं छुप-छुप कर रोया था।
थोडा हस-हस कर रोया था,
थोडा सिसक-सिसक कर रोया था।
माँ तेरी याद मे, आज मैं फिर रोया था।


कैसे खाना तुम छोड़ देती थी, जब चोट मुझे लगती थी,
उस भरी भोजनथाल को कैसे मेरे खातिर तुम ठुकरा देती थी।
आलू-टमाटर तोह तुम मुझसे बहुत कटवाती थी,
मगर कभी तुम काटने को प्याज मुझे न देती थी।
छुरे-करची और कद्दूकस तोह तुमने बहुत दिए थे छूने मुझको,
मगर कैसे उस बन्दूक पर मुझको हाथ भी लगाने न देती थी।


नहाते वक़्त आकर तुम मेरी पीठ रगड़ दिया करती थी,
वोह दूरदर्शन और केबल तुम मुझसे सही करवाती थी,
विश्वास तोह करती थी तुम मुझपर,
फिर बाइक मे संग बैठने से क्यों डरती थी?
कहती थी मैं हूँ तुम्हारा लाडला,
फिर मेरी चीजे बहना को क्यों दे देति थी?


वोह बोर्ड्स मे तुम खुद रात रात भर जागती थी,
पर भाग जाती थी नींद जब तोह "आ सोजा" कह देती थी।
सुबह जल्दी उठाकर फिर कहती थी "चल पढ ले अब"
तिलक लगा कर भेजती थी और दही-चीनी खिलाती थी।
वोह मेरी 60 परसेंट को भी कैसे तुम 90 बतलाती थी,
कोई आँख उठा कर जो देखे मुझे तोह, उससे तुम चीड़ जाती थी।


उस रोडवेज की बस मे तुम कितने धक्के खिलाती थी,
मगर हो जाए कभी उलटी तोह, तुम बिना रुके पीठ सहलाती थी।
माँ हाजमोला तुम खिलाती थी,
और हिंगोली चबवाती थी।
कैसे भरी गर्मी से मैं आता था तोह,
तुम रूहअफजा पिलाती थी।


हर रात ब्रश करवाती थी और नाखून बहार कटवाती थी,
जो अँधेरा कर दू मैं खेल खेल मे, तोह बुलाने चली आती थी।
माँ शक्तिमान तोह देखने देती थी तुम, पर आहट बंद कर जाती थी।
माँ तुम सन्डे को भी जबरदस्ती नहलवती थी।


माँ तेरी याद मे, आज मैं फिर रोया था,
उन हसीन यादो पर, मैं छुप-छुप कर रोया था।
थोडा हस-हस कर रोया था,
थोडा सिसक-सिसक कर रोया था।
माँ तेरी याद मे, आज मैं फिर रोया था।


जिस दिन कॉलेज को मैं गया था, कैसे उदासी मे तुम मुस्कुराई थी,
पहले ही सन्डे को तुमने मेरे घर आने की सिफारिश लगाई थी।
कैसे जब मै घर आता था तोह तुम गोद मे सर रख कर सहलाती थी,
दिन भर मे चार भोज खिलाती थी, और "तेरी भूख ही मर गई" कह जाती थी।


याद आती है माँ अब तुम्हारी इन अनजान दीवारो के बीच बैठ कर,
यहाँ जाली रोटियां देख कर, और तुम्हारा रखा आचार खा कर।
तुम्हारे हाथ क मुलायम पराठे अब नसीब होते भी नही,
जो लात मार कर रजाई फेक दू रात मे, तोह कोई वापस उडाता भी नहीं।


माँ फ़ोन पर बात करते हुए आँखे बंद कर, तुम्हे अपने पास बैठा हुआ सोचता हूँ,
जो याद बहुत आए तुम्हारी तोह तस्वीर देख कर रात काटता हूँ।
माँ, अब हस देता हु तुम्हारे उस पुराने गुस्से पर भी,
और चोट लगे कभी तोह याद मे तुम्हारी, पी लेता हूँ वोह कड़वा हल्दी वाला दूध भी।
आज चलते चलते उन पुरानी यादों मे मैं खोया था,
तुम्हारा ही ख्याल लेकर आज दिन मे मैं सोया था।


माँ तेरी याद मे, आज मैं फिर रोया था,
उन हसीन यादो पर, मैं छुप-छुप कर रोया था।
थोडा हस-हस कर रोया था,
थोडा सिसक-सिसक कर रोया था।
माँ तेरी याद मे, आज मैं फिर रोया था।

Friday, April 22, 2016

बस जो कभी अकेला होता हूँ

बस जो कभी अकेला होता हूँ,
तोह उन पलों को गुनगुना लेता हूँ,
जीनमे थे कुछ यार हसींन।
जिनमे थे कुछ यार अजीज।

आज चारदीवारी में घिर गया हूँ,
तोह याद आता है वोह कॉलेज का आवारापन।
उन बेंचों पर नाम लिखना,
और कैंटीन मैं गप्पे मारना।
उस खुली हवा मैं सांस लेना,
और बेफिक्री से दिन काटना।

चला गया वोह यारो का याराना,
वोह हसीं चेहरों का याद आना।
अब तोह 9 से 5 घिरे रहते हैं,
सुबह से शाम फिरे रहते हैं।
जो फुरसत मिलती है लंच-ब्रेक में,
वोह भी बॉस के नाम किये रहते हैं।

सीख गए कैलेंडर पढ़ना,
तरस गए सन्डे तक आना,
वोह शाम का पांच बजना,
और साल मे एक बार दीवाली का आना।
कुछ छुट्टियों मैं सिमट कर रह गई जिंदगी।
कैद हो गई व्ओह आवारगी,
और सिमट गई दीवानगी।

उन्ही राहो मे कुछ आगे निकल चले हम।
यु कहो- पैनो से चाभियों तक,
और नोटों से क्रेडिट कार्ड तक।
चुबता है अब कार मैं अकेला जाना,
याद आता है वोह, एक बाइक पर चार दोस्तों का आना।
यह बड़ा सा अप्पर्टमेंट भी खली है,
और कॉलेज के कमरो की वोह यादें अभी भी दिल ने नहीं निकली हैं।

कुछो ने तोह शादियां कार ली,
और कुछ विदेशो मे बस ली।
अब कहाँ मुमकिन सबका मिलना,
वोह रात रात तक जगराते करना।
अब तोह ज़ी-न्यूज़ से आज-तक,
और बैडरूम से टॉयलेट तक जाते हैं।
मनो कभी फुरसत मिले तोह,
9 बजे तक सो जाते हैं।

सुना था लोगो को कहते हुए,
कॉलेज से दिन न आएँगे दोबारा।
तब हस दिए थे इन बातो पर,
सोचा था उम्रभर का है यह याराना।
देखो अब कैसी मायूसी है,
शीशे में भी हैरानी है।
चारो तरफ वीरानी है।
नींद मे भी बेचैनी है।

जब कभी फुरसत के दो पल बटोरता हूँ,
तोह उन दिनों की यह तस्वीर देखता हूँ।
याद कर लेता हु वोह पहाड़ी रास्ते।
वोह ढाबे की चाय और कैंटीन के पास्ते।
वोह आखरी गोल्ड-फ्लैक पर सब का झपटना,
और उस एक रोटी की बोटियाँ निचोड़ना।
वोह टी-शर्ट का बदलना,
और एक दूसरे के बिस्तर पर सोना।
सोचता हूँ की फिर कभी मिलेंगे अगर,
तोह मचाएंगे जमकर ग़दर।

बस जो कभी अकेला होता हूँ,
तोह उन पलो को गुनगुना लेता हूँ,
जिनमे थे कुछ यार हसीन।
जिनमे थे कुछ यार अजीज।

Friday, April 15, 2016

A Second Death

I see them all from up above so high,
As they wait for me to come and take them away when they die,
Some young, some old, some weary some cold,
Sleeping on cots or dragging heels around the corner, or putting assignments on hold.
I think they wait for a perfect time, as do I,
To settle-without-belongings here, up above so high.

Some are hardworking and always punctual,
Some are always free, they keep spitting and later curse me for being so cruel.
Idiots they are, bloody pessimists, they had nothing to do when they were alive,
Just after they die, they suddenly want to prove that they had a life.
They would like to take up my bookkeeping chores,
Down on the earth, they were busy searching whores.

Those who die in accidents, where I had gone to collect other lifed-but-lifeless beings,
Sit calmly in a corner, like placed things.
Women- they never improve, they never change,
Even when I separate them from their talkative neighbours; here in the heavens they make a new range.
Sometimes I have to descend down to the gutters of hell,
To see those swines who remain a nuisance even after their souls fell.

Some want promotions on the basis of their behaviour,
"Please remove your doubts," I make them clear.
Idiots, of course they are, to demand promotions in hell,
For all their lives they just ate and swell.
They constantly give me news of their idle foes,
And ask me to bring them here- head to toes.

Envious they are all, mean and treacherous,
Black-hearted, black-tongued, black-faced and hairless,
I keep them in cages, tied and confined to avoid any conflict,
Some I kill a second time and lable extinct.
But curious they are, and ambitious too,
To heaven they want to fly; bloody swines without a clue.

Tonight I am calling them all for a false orientation,
To describe what heaven is and record their last reaction.
'Sow seeds and reap the harvest,' has long been the rule of their earth,
Tonight as they come, I'll wait to mop away their dirt.
For what they fools anticipate as an orientation, is going to be a mass execution.
To turn hell just as calm as heaven, I'll suppress them again for this reason.

Thursday, April 14, 2016

Marigolds

Like distant Sunflowers on a monsoon eve,
Yellow street lights glow in the foggy cream,
Eagles hover in the sky with widespread wings,
Searching their breakfast and eatable clings.
Dew drops on tin-sheds glow like pearl balls,
And piercing the fog a beam of light falls.

There are dogs itching and commuters running,
Uncles jogging and little school girls mugging.
Chimneys emit puffs of black cloud,
And vehicles honk, bold and loud.
Sparrows chirrup in the background,
And labours defecate on a mud mound.

Sky touching towers stretch cable lines,
And a few teenagers giggle to B.B ki Vines,
Pigeons flutter in a struggling flight,
And I see sleep deprived faces all around, in my sight.
In polished boots and an ironed shirt,
A young lad attempts his first flirt.

She giggles at him as he passes by,
Nevertheless, his hopes are high.
In those some minutes the sun scorches bright,
Awaking the world with its daylight.
Soon these dew drops will evaporate,
And somewhere soon on the crossroad those dogs would mate.

Saffron clad men bow to the morning sun,
While the teenagers are drowned in fun.
The pigeon lands with wings stretched,
And the lad reveals Marigolds with a rose meshed.
She laughs even louder now,
He realises the proposal went wrong, but how?

His friends point at those Marigolds,
And he embarrassingly hides them in his shirt's folds.

Tuesday, April 12, 2016

The Internet- A Poem

A place that asks in binary and answers through Google,
Where there is no STD, and everything's local
That chomps in Bytes and gulps in Kilobytes,
When added with 1024 becomes a Megabyte.
It handles Gigabytes and Terabytes.
And is presently preparing for Petabytes.
It's by your side and by my side,
With 1.7 billion users worldwide.
It is predicted to go 5 billion by 2020,
So, guess where would they play and where would we watch the next ICC WT20?

It has e-mailing and e-shopping,
E-ticketing and e-learning.
It is convenient and home-based,
Where you can walk with shoes unlaced.
It is noiseless and spaceless,
But still, boundless!
It has answers to everything,
From "how to cook?" to "how to sing?"

It is constructive and self-instructive,
Witty and cooperative.
It is intelligent and reasonable,
And seldom arguable.
It has precision and location,
To steer you upto your destination.
It is multidisciplinary,
From child to adult, the uses vary.

It is table-sized and pocket-sized,
User friendly and affordably priced.
It has libraries and classrooms,
Un-weded brides and grooms.
It works from rooftops and basements,
And remains functional even in toilets.
It doesn't mind you taking it places,
And displays the same result for all ages.

A virtual place or call it another home,
It is one place where all acquaintances roam.
It has Facebook and Twitter,
With round the clock chitter-chatter.
If you're in the mood to study,
There are a hundred tech sites ready.
If you're in a lighter mood,
There is hilarious comic food.

Name any course and you have it on COURSERA,
Ask any question and get it answered on QUORA.
Make any payment with the help of a click,
Or shop anything in a flick.
Book a hotel even before you reach,
Or order pizza on a sunny beach.
Learn a language on DUOLINGO,
Or even better, learn how to read body language on BLIFALOO.

When you're free try ENGINEERING.COM,
Or when you're done try INSPIRATION.COM
At times when you are low, tap WANNASMILE.COM
And when you're high, hit SOBER.COM
Furthermore, for reasons left few...
There's always your favourite TORRENTZ.EU